Greater Noida West News : बहुमंजिला सोसाइटी की लिफ्ट में आधे घंटे तक फंसे रहे तीन नागरिक
Greater Noida West News : ग्रेनो वेस्ट की आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी की एक लिफ्ट में तीन निवासी करीब 30 मिनट तक फंसे रहें। आरोप है कि काफी शोर मचाने पर भी मदद नही मिली। काफी देर बाद निवासियों ने मेंटेनेंस टीम को सूचना दी। उसके बाद तकनीकी टीम का एक कर्मचारी वहां पहुंचा और सभी को बाहर निकाला। सोसाइटी की एओए का दावा है कि करीब 10 मिनट तक लिफ्ट फंसी थी। उसका हैंडओवर अभी एनबीसीसी से नहीं लिया गया है।
Greater Noida West News :
निवासियों ने बताया कि शुक्रवार देर शाम आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी के टावर बी-4 की लिफ्ट भूतल पर अचानक बंद हो गई। लिफ्ट में तीन लोग सवार थे। जो नीचे आ रहे थे। काफी इंतजार के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। वहां पर सुरक्षाकर्मी भी मौजूद नहीं था। इस कारण समय से मदद नहीं मिली। काफी शोर मचाने के बाद आसपास के निवासी पहुंचे और उन्होंने मेंटेनेंस में सूचना दी। आरोप है कि लिफ्ट के आपातकालीन बटन ने भी काम नहीं किया। अलार्म भी नहीं बजा। सूचना मिलने के बाद मेंटेनेंस टीम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और निवासियों को बाहर निकाला गया। वहीं, एओए के सदस्यों का कहना है कि कुछ निवासी एओए को बदनाम करने का प्रयास कर रहे है। जो एओए को काम नहीं करने दे रहे हैं। लिफ्ट में करीब 10 मिनट तक निवासी फंसे है। सोसाइटी की कुछ लिफ्ट में बारिश का पानी चला जाता है। इस कारण वो खराब हो जाती है। जिस लिफ्ट में निवासी फंसे है। वो भी उन लिफ्ट में शामिल है। इनका हैंडओवर अभी एजेंसी से नहीं लिया गया है। बाकी सभी लिफ्ट सहीं है।