Noida News : बैंक के प्रोजेक्ट मैनेजर को 6 दिन तक डिजिटल अरेस्ट करके 52.50 लाख की ठगी
Noida News : साइबर ठगो ने मनी लांड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर एक बैंक के प्रोजेक्ट मैनेजर से 52.50 लाख रुपये की ठगी कर ली। साइबर अपराधियों ने जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल केस में शामिल होने का झांसा देकर अकाउंट की जांच के नाम पर रकम ट्रांसफर करवा ली। साइबर अपराधियों ने 6 दिन तक पीड़ित को डिजिटल अरेस्ट करके रखा। जब पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ तब उसने पुलिस से शिकायत की। इस बाबत नोएडा के साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।
पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि सेक्टर-20 निवासी जयराज शर्मा नोएडा के यस बैंक में प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में काम करते हैं। उनके पास 11 अगस्त को टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑफ इंडिया के अधिकारी के नाम से एक फोन आया। कॉलर ने कहा उनका मोबाइल नंबर किसी संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया गया है। दो घंटे में नंबर बंद हो जाएगा। इसके बाद मोबाइल में एक बटन दबाने के लिए कहा गया। इस पर क्लिक करते ही कथित रूप से मुंबई के साइबर क्राइम ब्रांच के अधिकारी से बात हुई। उस अधिकारी ने कहा कि वह मनी लॉंड्रिंग केस में शामिल हैं। जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल के सात करोड़ रुपये की मनी लॉंड्रिंग केस में संलिप्तता है। इसके बाद जयराज डर गए। इसके बाद जालसाजों ने कहा, उनके खिलाफ कोलाबा मुंबई में मुकदमा दर्ज है। यह कहते हुए जालसाजों ने स्काइप कॉल पर पीड़ित को ले लिया। फिर मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने पूछताछ शुरू की और एक कथित एफआईआर व नोटिस दिखाया। बताया गया कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। इस कारण किसी को जानकारी दी तो कार्रवाई होगी। इस दौरान 11 से 17 अगस्त छह दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा गया और लगातार निगरानी की गई। इसके बाद डरा धमका कर अकाउंट की जांच के नाम पर 52 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। डीसीपी ने बताया कि इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और उन खातों की जांच की जा रही है, जिन खातों में रकम ट्रांसफर की गई है।
Noida News :
साइबर जालसाजों ने मनी लॉंड्रिंग में फंसाने की धमकी देकर पहले बैंक मैनेजर को डराया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश का कथित हवाला देकर जेल भेजने का डर दिखाया। फिर कहा कि अगले दिन से डिजिटल सुनवाई कोर्ट में होनी है। इसके लिए आपके खाते की जांच होगी। तब तक आप अपने खाते से रकम ट्रांसफर करें।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पिछले तीन दिनों में तीन बड़े साइबर क्राइम के मामले सामने आए हैं। बुधवार को रिटायर्ड मेजर जनरल को डिजिटल अरेस्ट कर जालसाजों ने दो करोड़ रुपये की ठगी कर ली थी। इसके बाद सेवानिवृत बुजुर्ग महिला से 19 लाख रुपये की जालसाजी की गई। इन दोनों मामलों की जांच पुलिस की टीम कर रही थी कि बैंक के प्रोजेक्ट मैनेजर से 52.50 लाख रुपये की साइबर ठगी हो गई।