Greater Noida News : बहुमंजिला सोसाइटी की लिफ्ट में हो रही खराबी पर डीएम का कड़ा रुख
Greater Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर मे स्थित बहुमंजिला सोसाइटियों की लिफ्ट में आए दिन आ रही खराबी और उससे निवासियों को हो रही परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने तय किया है कि अब लिफ्ट में खराबी आने पर सीधे तौर पर रखरखाव करने वाली एजेंसी और रखरखाव के लिए जिम्मेदार लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। साथ ही तय किया गया कि डूब क्षेत्र में होने वाले अवैध निर्माण पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। अगर निर्माण होता है तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी।
Greater Noida News :
शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी गौतम बुध नगर मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत बहुमंजिला इमारतों में लिफ्ट रखरखाव की कमी के कारण हो रहे हादसों को रोकने के लिए प्रवर्तन की कार्रवाई करें। सोसाइटियों में लिफ्ट एक्ट, इंडस्ट्रीज एक्ट, अपार्टमेंट एक्ट का सख्ती से पालन कराएं। यदि कोई उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। मुकदमा दर्ज कराएं। इसके अलावा डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण पर सख्त निगरानी की जाए। यहां पर होने वाले अवैध निर्माण की ड्रोन से निगरानी की जाए। जर्जर भवन, बेसमेंट आदि में कोचिंग सेंटरों, कारखानों, अस्पतालों का संचालन न किया जाए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी और प्रतिनिधि शामिल थे
।