Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी- 2 क्षेत्र में स्थित एक स्टूडियो अपार्टमेंट में रहने के लिए आए एक व्यक्ति ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को पुलिस ने घटना की सूचना दे दी है।
Police Station Thana Bisrakh Greater Noida News : थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रविवार रात एक बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली कि दूधेश्वर एनक्लेव गली नंबर -3 गौर सिटी -दो में बने फ्यूचर होम्स फुली फर्निश्ड स्टूडियो अपार्टमेंट के प्रथम तल पर एक व्यक्ति ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से रहने के लिए आया। जब स्टूडियो अपार्टमेंट के केयरटेकर ने देर रात को कमरे में जाकर देखा तो उक्त व्यक्ति ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया था। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान रूपेश पुत्र रघुनाथ उम्र 23 वर्ष निवासी प्रताप विहार गाजियाबाद के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस की फील्ड यूनिट टीम और अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लग रही है।