Greater Noida News : चौदहवीं मंजिल से कूदकर 60 वर्षीय महिला ने की आत्महत्या

Jul 8, 2025 - 12:04
Greater Noida News : चौदहवीं मंजिल से कूदकर 60 वर्षीय महिला ने की आत्महत्या

Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाली एक 60 वर्षीय महिला ने 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 Police Station Thana Bisrakh Greater Noida News : थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की शाम को श्रीमती ज्ञानती कुमारी पत्नी अवधेश प्रसाद उम्र 60 वर्ष ने अपने फ्लैट के चौदहवीं मंजिल से मानसिक तनाव के चलते नीचे छलांग लगा दिया। इस घटना में उनकी मौके पर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि महिला में  स्प्रिंग मेडोज सोसाइटी में रहती थी। उन्होंने बताया कि घटना के समय मृतका के पति, बेटी और दामाद घर पर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि महिला के परिजनों से आत्महत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।