Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 107 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले व्यापारी का 10 वर्षीय बेटा संदिग्ध परिस्थितियों में 13वीं मंजिल से नीचे गिर गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। वह पांचवी कक्षा का छात्र था।
Noida News :
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 107 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले 10 वर्षीय छात्र अरमान बलूजा रविवार को अपनी सोसाइटी के 13वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गया। उसे गंभीर हालत में यथार्थ अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना के समय मृतक के माता-पिता किसी के घर डिनर करने गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक के पिता की सेक्टर 18 में दुकान है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।