Noida News : पूर्व सीएमएस पर ठेके में धांधली करने का आरोप
Noida News : जिला अस्पताल के एक पूर्व सीएमएस पर 14 करोड़ से अधिक के टेंडर में धांधली का आरोप लगा है। दिल्ली भाजपा से जुड़े एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की है। दिल्ली भाजपा में चांदनी चौक के मॉडल टाउन मंडल उपाध्यक्ष शिवचरण ने बताया कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर लिखित शिकायत भेजी है। आरोप है कि सीएमएस ने दस्तावेजों की बिना जांच किए जैम पोर्टल से रसोई, बिजली और लिफ्ट और मानव संसाधन के 3.30 करोड़, 1.30 करोड़, आठ करोड़ और दो करोड़ रुपये के टेंडर जारी कर दिए। शिवचरण ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
District Hospital Noida News : इससे संबंधित दस्तावेज भी लगाए हैं। आरोप है कि टेंडर के लिए कई फर्मों ने आवेदन किया, लेकिन एक ही फर्म को अलग-अलग पते पर करीब 14 करोड़ 60 लाख रुपये के टेंडर दे दिए। इसमें फर्म ने फर्जी दस्तावेज लगाकर टेंडर प्राप्त किए। मामले में सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार का कहना है कि शासन स्तर से इस मामले में जांच के निर्देश नहीं आए। मामले में जांच के निर्देश आते हैं तो जांच कराई जाएगी। जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. अजय राना ने कहा कि शासन से जांच से संबंधित कोई पत्र नहीं मिला है।

