Noida News : पेटीएम कंपनी में काम करने वाली युवती का पूर्व सहकर्मी सोशल मीडिया पर डाल रहा है अश्लील फोटो व वीडियो

Noida News : पेटीएम कंपनी में काम करने वाली एक युवती का पूर्व सहकर्मी उसकी अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल कर रहा है, जिसकी वजह से उसकी काफी बदनामी हो रही है। इस मामले में युवती ने थाना सेक्टर-126 में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि एक युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह पेटीएम कंपनी में काम करती है। पीड़िता के अनुसार उसके साथ काम करने वाले अभिषेक ने उसके साथ दोस्ती की। कुछ दिन बाद वह काम छोड़कर दूसरी कंपनी में चला गया। पीड़िता का आरोप है कि अभिषेक उसे लगातार फोन कर रहा था, जिसकी वजह से उसने उसके नंबर को ब्लॉक कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि अभिषेक ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर उसकी फोटो और वीडियो लगाकर गलत-गलत बातें लिखी है, जिसकी वजह से उसके पास लगातार फोन आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।