Noida News : कांवड़ियों और मनमोहक झांकियों से शहर हुआ शिवमय
Noida News : भगवान शिव की भक्ति में सराबोर कांवड़िये सुंदर झांकियों के साथ नाचते-गाते गंतव्य की ओर कूच कर रहे हैं। ऐसे में हर-हर बम-बम के जयघोष के साथ शहर शिवमय हो गया है। 23 जुलाई को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में कांवड़ियों की टोली कंधे पर जल लेकर सुंदर झांकियों के साथ गंतव्य की ओर प्रस्थान कर चुके हैं। वे जिले की सीमा से कांवड़ मार्ग से होकर आगे की ओर बढ़ रहे हैं। इस दौरान मनमोहक कांवड़ को देखकर हर कोई नतमस्तक हो रहा है। कोई इनकी फोटो अपने फोन में ले रहा है। भक्तों की एक टोली बाबा केदारनाथ की झांकी सजाकर उत्तराखंड से जल लेकर आगे बढ़ रहा है।
भगवान श्रीराम के अयोध्या में निर्माणधीन मंदिर की सुंदर झांकी भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी। कुछ भक्त सोमनाथ मंदिर, अमरनाथ मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर की झाकियां बनाई है। एक भक्त भोलेनाथ की प्रतिमा को अपने कंधों पर बैठाकर यात्रा कर रहा है। वह हरिद्वार से जल लेकर गंतव्य की ओर जा रहा है। इसी के साथ कांवड़िए भोलेनाथ और माता पार्वती की सुंदर-सुंदर झांकियां लेकर भी चल रहे हैं। चार से पांच फीट ऊंची लाइटों से सजी कांवड़ भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी।