Noida News : दुकानों का शटर तोड़कर चोरी करने वाले पांच गिरफ्तार

Jun 8, 2024 - 10:47
Noida News :   दुकानों का शटर तोड़कर चोरी करने वाले पांच गिरफ्तार
Google Image
Noida News :  थाना सेक्टर 63 पुलिस ने बीती रात को 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के 15 मोबाइल फोन बरामद किया है।  इन बदमाशों ने एक दुकान का शटर तोड़कर वहां से  मोबाइल फोन चोरी किया था।
Noida News :
 थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक  अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने मनीष पुत्र उमेश यादव, मोहित कुमार पुत्र नरेंद्र कुमार, राजदेव पुत्र योगेश कुमार, अखिल पुत्र जरीफ, आर्यन पुत्र वीरेंद्र को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने चोरी के 15 मोबाइल फोन तथा तीन अवैध चाकू बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन आरोपियों ने छीजारसी कॉलोनी के आश्रम रोड स्थित एक मोबाइल फोन की दुकान का शटर तोड़कर वहां से मोबाइल फोन चोरी किया था। इन बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे दुकानों का शटर तोड़कर चोरी करते हैं। इस गैंग का सरगना अखिल है।