Noida News : दर्जन भर दुकानों में लगी आग

May 7, 2024 - 12:22
Noida News : दर्जन भर दुकानों में लगी आग
दर्जन भर दुकानों में लगी आग
Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर- 113 क्षेत्र के सेक्टर 75 स्थित गोल्फ सिटी सोसाइटी के बाहर बनी दुकानों में आज सुबह को रसोई गैस सिलेंडर के रिसाव के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया तथा वहां स्थित दर्जन भर दुकानों में आग लग गई। आग के चलते रसोई गैस के कई सिलेंडर फट गए, जिसकी वजह से वहां दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।
Noida News :
 मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आज सुबह को फायर ब्रिगेड को सूचना मिली कि थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 75 स्थित गोल्फ सिटी सोसाइटी के सामने लगे स्टाल में गैस सिलेंडर का रिसाव होने से आग लग गई, तथा गैस सिलेंडर फट गया। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई हो करते हुए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग और आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। इस घटना के चलते काफी देर तक सेक्टर 75 चौराहे पर अपना तफरी का माहौल रहा। यहां पर सुबह के समय यातायात का काफी दबाव रहता है।