Greater Noida West News : दुषित मोमोज खाने से दो दर्जन बीमार, अस्पताल में भर्ती, खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिया सैंपल
Greater Noida West News : ग्रेटर नोएडा टेक जोन- 4 में स्थित सोवियर ग्रीन आर्क सोसाइटी के मार्केट में मैं स्थित एक दुकान से मोमोज खाने के बाद दो दर्जन से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई। कई महिलाओं बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मोमोज खाने से उल्टी और पेट में दर्द की शिकायत आ रही है। इस मामले की शिकायत पीड़ित परिवारों ने खाद्य सुरक्षा विभाग से की है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने कल मोमोज की दुकान पर छापेमारी कर सैंपल लिया है।
Greater Noida West News :
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटी सोसाइटी में रहने वाले राकेश गौतम ने बताया कि वह, उनकी पत्नी और बच्ची ने बीते मंगलवार को मैडम मोमोज सेंटर से पनीर मोमोज खाया था। अगले दिन उनकी तबीयत बिगड़ गई। उल्टी ज्यादा होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जांच के दौरान पता चला कि सिवियर फूड प्वाइजनिंग है। उनके अनुसार उनकी पत्नी चार दिन से अस्पताल में भर्ती है। उनकी बेटी और वह डायरिया की चपेट में है। इसी तरह सोसाइटी में रहने वाले दर्जन भर लोग विभिन्न अस्पतालों में फूड प्वाइजन के चपेट में आकर भर्ती हैं।
सहायक खाद्य आयुक्त- द्वितीय अर्चना धीरान ने बताया कि निवासियों ने मैडम मोमोज सेंटर की शिकायत की थी। टीम ने शुक्रवार को वहां पर तत्काल जाकर छापेमारी की, तथा सैंपल लिया है। उन्होंने कहा कि गर्मी अधिक पड़ रही है। ऐसे में बाहर के खाना खाने में सावधानी बरतनी चाहिए।