Noida News : सुपरटेक बिल्डर के 20 हजार खरीदारों को मिल सकती है राहत

May 25, 2024 - 09:49
Noida News : सुपरटेक बिल्डर के 20 हजार खरीदारों को मिल सकती है राहत
Google image

Noida News : सुपरटेक बिल्डर के यहां बुकिंग करने वाले 20 हजार फ्लैट खरीदारों को राहत मिल सकती है। सुपरटेक अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए नियुक्त आरआरपी ने एनसीएलटी में प्रस्ताव दिया है। उनका दावा है कि इन प्रस्ताव पर कोर्ट की मंजूरी मिलने के बाद वह अगले 3 वर्षों में करीब 20 हजार लोगों को घर दे सकते हैं। इसके लिए अतिरिक्त धनराशि बायर्स से नहीं ली जाएगी। ग्रुप की संपत्तियों को बेचकर अधूरे प्रोजेक्ट पूरे किए जाएंगे।

Noida News: 

 आईआरपी हितेश गोयल ने बताया कि उन्होंने प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए एनसीएलटी में अपना प्रस्ताव दाखिल किया है। इस प्रस्ताव पर आपत्ति देने के लिए कोर्ट की ओर से दो सप्ताह का समय दिया गया है। उन्होंने प्रस्ताव में कहा है कि वह लोगों पर बिना अतिरिक्त बोझ डालें प्रोजेक्ट पूरा करेंगे। इसके लिए सुपरटेक ग्रुप की बिना बिकी संपत्तियों को बेचा जाएगा। इस आने वाली रकम से वह निर्माण पूरा करेंगे तथा बैंकों और प्राधिकरण के बकाए का भी कुछ हिस्सा भुगतान करेंगे। बुकिंग करने वाले जिन लोगों पर बकाया कम है उनसे भी धन लेकर प्रोजेक्ट में लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सात डेवलपर्स ने इन प्रोजेक्ट में धन राशि लगाने की इच्छा व्यक्त की है। उनके प्रस्ताव को भी उन्होंने कोर्ट में प्रस्तुत किया है। उन्होंने दावा किया कि कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद अगले 3 सालों में वह 20,000 से अधिक लोगों को फ्लैट सौंप देंगे