Greater Noida News : थाना दनकौर क्षेत्र में अवैध खनन रोकने गई यमुना विकास प्राधिकरण की टीम पर खनन माफियाओं द्वारा किए गए हमले के मामले में पुलिस आयुक्त ने सख्त एक्शन लिया है। उनके निर्देश पर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा ने शाद मिंया खान ने जगन पुर चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी समेत सभी कर्मचारियों को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस उपायुक्त शाद मिंया खान ने बताया कि जांच में चौकी प्रभारी व अन्य द्वारा कार्य मे शिथिलता बरतने की पुष्टि हुई है।
खनन माफियाओं ने यमुना विकास प्राधिकरण की टीम पर किया था हमला, अब तक सात हुए हैं गिरफ्तार
Greater Noida News :
मालूम हो की यमुना विकास प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक परियोजना संजय कुमार श्रीवास्तव ने 3 दिन पूर्व थाना दनकौर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अवैध खनन रोकने के लिए उनकी टीम सेक्टर 17 में गई थी। वहां पर जेसीबी और चार डंपर मौजूद थे। रोकने पर अवैध खनन कर रहे लोगों ने टीम के ऊपर हमला कर दिया। इस मामले में दीपक कसाना समेत 10 लोग खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी की है।