Jewar News : थाना जेवर पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान बृहस्पतिवार की शाम को 2 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी है। इनके पास से पुलिस में विभिन्न जगहों से लूटे हुए सात मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल ,अवैध हथियार आदि बरामद किया है।
Jewar News :
पुलिस उपायुक्त जोन तृतीय साद मियां खान ने बताया कि थाना जेवर पुलिस 27 मार्च की शाम को खुर्जा अंडरपास के पास चैकिंग कर रही थी। तभी सामने से मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो वे रुकने की बजाय भागने लगे। उन्होंने बताया कि बदमाश नीमका से सबौता गांव जाने सड़क पर भागे। उन्होंने बताया कि पीछा करके पुलिस ने उन्हें घेर लिया। अपने आपको पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाशों ने जान से करने की नीयत से पुलिस पार्टी पर गोली चलाई। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली नफीस पुत्र अब्दुल निवासी कस्बा जेवर के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसका एक साथी सलमान पुत्र नासिर मौके से भाग गया था। जिसे पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डीसीपी ने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए और चोरी किए हुए सात मोबाइल फोन, देसी तमंचा, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने एनसीआर में लूटपाट की दर्जनों वारदाते करनी स्वीकार की है।