Noida News : सड़क हादसे में चार युवकों के मौत का आरोपी ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार
Noida News : थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-11 में रविवार देर रात को हुए एक सड़क हादसे में ऑल्टो सवार चार दोस्तों की मौत के मामले में हापुड़ निवासी ट्रैक्टर चालक जावेद को थाना सेक्टर-24 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चालक रद्दी व पन्नी का कचरा लेकर गाजीपुर से सेक्टर-6 नोएडा जा रहा था। इस दौरान हादसा हो गया था।
Noida News :
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि मोरना बस स्टैंड के पास से जावेद को पकड़ा गया। पूछताछ में जावेद ने बताया कि वह रात करीब 11 बजे गाजीपुर से ट्रैक्टर लेकर नोएडा के लिए चला था। उसे सेक्टर-6 स्थित संदीप पेपर मिल में रद्दी व पन्नी पहुंचानी थी। जब वह रात सवा एक बजे सेक्टर-11 पहुंचा तो ऑल्टो कार टकरा गई। वह भी हल्का चोटिल हुआ और डरकर भाग गया। वह नोएडा में कुछ जगहों पर छिपकर रहा। नोएडा से भागने की फिराक में मोरना बस स्टैंड पर पहुंचा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। वहीं, न्यू कोंडली, दिल्ली निवासी चारों युवकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। घायल उत्तम को अस्पताल से घर भेज दिया गया है। उत्तम घटना के बाद से सदमे में है। उत्तम की तहरीर पर कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में जावेद ने खुद को बेकसूर बताते कहा कि सामने से तेज रफ्तार ऑल्टों ने ट्रैक्टर में टक्कर मारी थी। वह अपनी लेन में था। कार चालक ही सामने से आकर गलत लेन में घुस गया था।
मालूम हो कि सेक्टर-11 में स्वानी फर्नीचर चौराहे के पास एक ट्रैक्टर मेट्रो अस्पताल की तरफ से आ रहा था। इसी दौरान स्टेडियम चौराहे की तरफ से आ रही ऑल्टो स्वानी फर्नीचर चौराहे के पास बाएं मुड़ी और ट्रैक्टर के सामने से टकरा गई। हादसे में न्यू कोंडली निवासी मोहित, विशाल, मनीष व हिमांशु की मौत हो गई, जबकि उत्तम घायल हो गया। पांचों युवक बचपन से ही दोस्त थे। पांचों पराठे खाने देर रात को नोएडा आए थे। कार हिमांशु चला रहा था।