Greater Noida News : कमर्शियल भूखंडों के आवंटन में गड़बड़ी के आरोप में ओएसडी निलंबित
Greater Noida News : कमर्शियल भूखंड के आवंटन में अपने जानकारों को प्राथमिकता देने के आरोप में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी संतोष कुमार को शासन ने निलंबित कर दिया है। दो आवेदकों ने उनकी शासन से शिकायत की थी। उन पर आरोप था कि उन्होंने कमर्शियल भूखंड के आवंटन की स्कीम में आवेदकों को आवेदन नहीं करने दिया था।
Greater Noida News :
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर एक में ग्रेनो प्राधिकरण की कामर्शियल भूखंड की योजना आई थी। जुलाई के अंतिम सप्ताह में दोनों आवेदकों ने इसकी शिकायत शासन में की थी। शासन स्तर से जांच में आदेश दिए गए थे। जांच में शिकायतकर्ताओं की शिकायत सही पाई गई। प्रमुख सचिव औद्योगिक अनिल सागर ने उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी किया है।