Noida News : धोखाधड़ी कर किसी और की जमीन का किया बैनामा

Apr 30, 2024 - 09:32
Noida News : धोखाधड़ी कर किसी और की जमीन का किया बैनामा
Symbolic image

Noida News : थाना जेवर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ठगो ने किसी और व्यक्ति की जमीन को अपनी जमीन बताकर उन्हें बेच दिया, तथा उनसे लाखों रुपए की ठगी की।

Noida News

 थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि भूप सिंह पुत्र सरजीत सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गुरदीप सिंह , हरेंद्र ,जसवंत उर्फ जस्सा, श्रीमती सरिता सक्सेना आदि ने मुराद गढी गांव में एक जमीन उन्हें बेची। इस जमीन का उनकी मां शकुंतला देवी के नाम से बैनामा हुआ। आरोपियों ने उनसे जमीन के एवज में लाखों रुपए ले लिया। पीड़ित के अनुसार जब उन्होंने बाद में पता किया तो उन्हें पता चला कि जिस जमीन का बैनामा उनकी मां के नाम से किया गया था वह आरोपियों की नहीं है। आरोपियों ने धोखाधड़ी करके किसी और की जमीन का फर्जी दस्तावेज बनाकर उनके नाम रजिस्ट्री कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।