Greater Noida News : विभिन्न संगठनों ने छात्रा के आत्महत्या के मामले को लेकर किया प्रदर्शन

Greater Noida News : शारदा विश्वविद्यालय में बीडीएस की छात्रा की आत्महत्या के मामले में अधिवक्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ता और छात्र संगठनों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया।
मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में विश्वविद्यालय के आरोपी प्रोफेसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर नॉलेज गेट पर प्रदर्शन की चेतावनी दी गई। वहीं सोमवार को नॉलेज पार्क-3 गोल चक्कर के पास होने वाला प्रदर्शन को छात्रों ने स्थगित कर दिया। अधिवक्ता पवन भाटी ने कहा छात्रा के पिता द्वारा विश्वविद्यालय जाकर माफी मांगने के बाद भी उत्पीड़न जारी रहा। इससे परेशान होकर, ज्योति ने आत्महत्या कर ली। सरकार को इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच करानी चाहिए। इस दौरान नीरज भाटी, विशाल नागर, सचिन भाटी, प्रिंस भाटी, मोहित भाटी, अमित, केके भाटी, रवि, नरेश, जयन्त भाटी, रोहित, सौरभ भाटी, कर्मवीर व दर्जनों कॉलेज के छात्र उपस्थित रहे।