Noida News : आबकारी विभाग और थाना फेस-1 पुलिस ने बीती रात को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए हरियाणा मार्का शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 22 अद्धे हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है।
Noida News :
जनपद गौतम बुद्ध नगर के आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि बीती रात को आबकारी विभाग और थाना फेस- वन पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सेक्टर 8 के बस स्टैंड के पास से संतोष चौधरी पुत्र भूपेंद्र को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 22 अद्धे हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपी काफी दिनों से अवैध रूप से शराब बेचने के धंधे में संलिप्त था। उन्होंने बताया कि इसके अलावा आबकारी विभाग ने बुधवार की रात को अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए एक विशेष अभियान चलाया। इसके तहत सेक्टर 94 स्थित एक रेस्टोरेंट बार में चेकिंग की गई, तथा उन्हें बताया गया कि अगर दूसरे प्रांत की शराब रेस्टोरेंट में परोसी जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सेक्टर 94 स्थित देशी विदेशी बियर शॉप पर टेस्ट परचेज किया गया। दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज करवा कर यह परखा गया कि कहीं सेल्समैन प्रिंट रेट से ज्यादा पर शराब तो नहीं बेच रहे हैं। उन्होंने बताया कि टेस्ट परचेज में दुकानदार पास हुए। उन्होंने बताया कि दादरी क्षेत्र के कई दुकानों पर भी आबकारी विभाग ने टेस्ट परचेज करवा कर यह जानने का प्रयास किया कि कहीं प्रिंट रेट से ज्यादा पर शराब तो नहीं बेची जा रही है।