Noida News : विशेष अभियान में नोएडा पुलिस ने 368 मोबाइल फोन किया बरामद
Noida News : नोएडा पुलिस ने बीते सात माह में शहर के अलग-अलग हिस्सो से गुम और चोरी हुए 368 मोबाइल को ढूंढकर पीड़ितों को सौपा है। इसके लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई है। टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से मोबाइल फोनों को तलाशा। पुलिस के अधिकारियों के अनुसार यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Noida News :
पुलिस उपायुक्त (अपराध) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस चोरी व खोए हुए मोबाइल को थाना स्तर पर पुलिस टीम बनाकर इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से तलाश करने का काम लगातार कर रही है। इसी क्रम में एक अक्टूबर 2023 से 30 अप्रैल 2024 तक पुलिस द्वारा 368 मोबाइल फोन को सर्विलांस की सहायता से तलाश किया गया और उनके स्वामियों के सुपुर्द किया जा चुका है। सभी मोबाइल धारकों ने मोबाइल वापस पाकर गौतमबुद्धनगर पुलिस की प्रशंसा की और अपना मोबाइल देखकर सभी के चेहरे खिल गए। डीसीपी ने बताया कि इससे पहले भी पुलिस करीब 400 मोबाइल तलाश कर पीड़ितों के सुपुर्द कर चुकी है। अभियान के तहत सभी थानों से चोरी और गुम हुए मोबाइल की जानकारी ली गई। इसके बाद नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया। अन्य तकनीकों का भी इस दौरान सहारा लिया गया। कई मोबाइल को चोरों और बदमाशों ने राहगीरों को बेहद कम दाम में बेच दिया था। पुलिस ने जब मोबाइल खरीदने वालों को कार्रवाई का डर दिखाया तो उन्होंने मोबाइल पुलिस के सुपुर्द कर दी।