Noida News : गौतम बुद्ध नगर में 1.83 लाख लोग उठा रहे हैं आयुष्मान योजना का लाभ, 2.96 लाख बनाने का लक्ष्य

Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर में 1,83, 060 लोग आयुष्मान योजना का लाभ उठा रहे हैं। योजना का लाभ लेते हुए हजारों मरीजों को निशुल्क इलाज मिल चुका है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शासन की ओर से जनपद में 2,96,802 कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
District Ayushman Yojana Noida News : जिला आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉक्टर संजीव सारस्वत ने बताया कि लाभार्थियों की योजना से जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कैंप लगाया जा रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में विशेष हेल्प डेस्क बनाई गई है, जहां लोग मौके पर ही अपना कार्ड बनवा सकते हैं।
Ayushman Yojana Benefits : उन्होंने बताया कि कार्ड धारकों को प्रत्येक वर्ष 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत कार्ड बनवाने की प्रक्रिया अभी जारी है।
Health Department : स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील किया है कि यदि वे योजना के पात्र हैं और अब तक कार्ड नहीं बनवाया है तो नजदीकी जन सेवा केंद्र या सरकारी अस्पताल में जाकर अपना पंजीकरण करवा ले। उन्होंने कहा कि अगर आयुष्मान कार्ड से उपचार में कोई दिक्कत हो रही है तो लोग सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं।