Dadri News : कोर्ट के आदेश पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

Aug 23, 2024 - 08:59
Dadri News : कोर्ट के आदेश पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज
Symbolic image

Dadri News : थाना दादरी में एक व्यक्ति ने कोर्ट के आदेश पर कुलदीप उर्फ कल्लू नामक व्यक्ति के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।

 थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि प्रशांत रसल निवासी ग्राम मिलक खटाना ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका भाई आदेश रसल, नरेश कुमार तथा कुल्लू पुत्र राजपाल के साथ सेंट्रो कार में सवार होकर 17 सितंबर वर्ष 2023 को मिलक खटाना गांव लौट रहे थे। इसी भी कुलदीप पुत्र श्रीपाल उन्हे जारचा रोड पर मिला। वह मोटरसाइकिल पर सवार था। उसने पीड़ित के भाई से कहा कि तुमने जो मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है उसे वापस ले लो। पीड़ित के अनुसार उसके भाई ने कहा कि यह मामला कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट का जो निर्णय आएगा उसके अनुसार आगे देखेंगे। इस बात से आक्रोशित आरोपी कुलदीप ने आदेश के ऊपर अवैध पिस्तौल से गोली चला दी। गोली उसके भाई के दाएं पैर में लगी।

Dadri News:

 पीड़ित के अनुसार उसके भाई ने कुलदीप का विरोध किया तथा छीना-झपटी में कुलदीप की अवैध पिस्टल से फायर हुआ और गोली कुलदीप के पेट में लगी। पीड़ित का आरोप है कि इस बात की शिकायत करने जब उसका भाई थाना दादरी गया तो थाना दादरी पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आदेश रसव को जेल भेज दिया। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने उसकी एक बात नहीं सुनी। थाना प्रभारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने धारा 307, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज पर घटना की जांच शुरू कर दी है।