Greater Noida News : थाना सूरजपुर क्षेत्र के गांव गुलिस्तानपुर में किराए पर रहने वाले दो पक्षों में किसी बात को लेकर बीती रात को मारपीट हो गई। इस घटना मे एक युवक के सिर में गंभीर चोट लगी। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि शाहरुख पुत्र राहत अली उम्र 22 वर्ष मूल निवासी जनपद संभल गुलिस्तानपुर ङगांव में किराए पर मकान लेकर रह रहे थे। उन्होंने बताया कि बीती रात को शाहरुख तथा उसके पड़ोस में रहने वाले दो नाबालिक युवक छत पर बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। शाहरुख के ऊपर दूसरे पक्ष के लोगों ने डंडे से हमला कर दिया। इस घटना में शाहरुख तथा उसके दोस्त को गंभीर चोट आई। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर शाहरुख को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों किशोर को हिरासत में ले लिया है। उन्हें जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा।