ट्रांसफार्मर के बिजली के ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार
Noida News : ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाले चार बदमाशों को थाना फेस- 3 पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त होने वाली दो स्विफ्ट डिजायर कार, दो अवैध चाकू, चोरी किया गया 350 लीटर ट्रांसफार्मर का तेल तथा ट्रांसफार्मर के नट काटने में प्रयोग होने वाला उपकरण आदि बरामद किया है।
Noida News :
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना फेस- 3 पुलिस ने बीती रात को शिवेंद्र सिंह पुत्र महाराज सिंह निवासी जनपद मथुरा उम्र 28 वर्ष, विकास सिंह पुत्र भूरी सिंह निवासी जनपद मथुरा उम्र 26 वर्ष, अंकित पुत्र लाखन सिंह निवासी जनपद ककोड उम्र 25 वर्ष तथा जगदीश प्रसाद पुत्र हीरालाल निवासी जनपद प्रयागराज उम्र 50 वर्ष को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त होने वाली दो स्विफ्ट डिजायर कार, ट्रांसफार्मर से चोरी किया गया 350 लीटर तेल, अवैध चाकू, पाइप आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करना स्वीकार किया है।
जूम एप से कार बुक करवाकर कार हड़पने वाले तीन गिरफ्तार
जूम एप से किराए की कार बुक करवाकर उसे अमानत में खयानत करके हड़पने वाले गैंग के तीन बदमाशों को थाना बिसरख पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने आज जतिन सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने एक थार जीप बरामद की है। डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग फर्जी आधार कार्ड और मोबाइल फोन के आधार पर जूम एप से किराए पर कार लेते हैं। तथा कार लेने के बाद उसे अमानत में खयानत कर हड़प लेते हैं। उन्होंने बताया कि इनसे घहनता से पूछताछ की जा रही है।