Noida News : अश्लील फोटो और वीडियो भेज कर 10 गुना लोन की किस्त वसूलने वाला गैंगस्टर गिरफ्तार

Jul 3, 2024 - 09:03
Jul 3, 2024 - 16:35
Noida  News : अश्लील फोटो और वीडियो भेज कर 10 गुना लोन की किस्त वसूलने वाला गैंगस्टर गिरफ्तार
अश्लील फोटो और वीडियो भेज कर 10 गुना लोन की किस्त वसूलने वाला गैंगस्टर गिरफ्तार

Noida News : अश्लील फोटो और वीडियो भेज कर लोन की किश्त वसूलने वाले गैंग के एक सक्रिय सदस्य को थाना सेक्टर 63 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित था,तथा एक वर्ष से फरार चल रहा था। इसके दो साथियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। चाइनीज लोन ऐप को आधार बनाकर आरोपी वारदात को अंजाम देते थे।

Noida News : 

थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहार प्रांत के जनपद मधुबनी निवासी रजनीश झा के रूप में हुई है। उसके खिलाफ थाना सेक्टर 63 में गैंगस्टर एक्ट के खत्म मुकदमा दर्ज था। मुकदमा दर्ज होने के बाद वह अलग-अलग जगहों पर ठिकाने बदलकर रह रहा था। हाल के दिनों में उसने दिल्ली में ठिकाना बनाया हुआ था। रजनीश अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी चाइनीज लोन ऐप के लिए कॉल सेंटर संचालित करता था। आरोपी रजनीश चाइनीज लोन ऐप के लिए कलेक्शन का काम करता था। चाइनीज लोन ऐप से लोन लेने वाले का आरोपी रजनीश डाटा बनाता था। इनका नंबर लेकर व्हाट्ïसएप पर फोन कर कई गुना रकम मांगता था। इस दौरान वह डराने धमकाने के लिए फोटो व वीडियो को एडिट कर अश्लील बनाकर लोन लेने वालों के पास भेजता था। इसके बाद भी जब लोन लेने वाला दो से तीन गुना रकम नहीं देता था तब रजनीश आपत्तिजनक फोटो व वीडियो पीड़ितों के मित्रों व रिश्तेदारों को भेजने के नाम पर प्रताड़ित करता था। इसके बाद दस गुना तक रकम वसूली जाती थी। थाना सेक्टर-63 पुलिस ने करीब एक वर्ष पहले इस फर्जी लोन ऐप गिरोह का खुलासा करते हुए कॉल सेंटर पकड़ा था। गिरोह में चार लोग शामिल थे। दो को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है।