Noida News : महिला की अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो लोग कर रहे हैं ब्लैकमेल

Jan 20, 2025 - 11:25
Noida News : महिला की अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो लोग कर रहे हैं ब्लैकमेल
Symbolic Image
Noida News : थाना फेस तीन में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दो लोगों ने उसके साथ मारपीट की। आरोपी उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
 थाना फेस- तीन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि बीती रात को एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शिवराज तथा दिनेश नामक दो लोगों ने 16 जनवरी को सेक्टर 71 के पास उसके साथ मारपीट की, धमकी दी। आरोपियों ने उसकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी तथा कहा कि तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। हमारी जान पहचान ऊपर तक है। पीड़िता के अनुसार आरोपी इस बात की धमकी दे रहे हैं कि अगर वह उनके साथ नहीं रहेगी तो वह उसे और उसके पति और बेटी की हत्या कर देंगे। पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने धमकी दी है कि अगर वह उनकी बात नहीं मानेगी तो वह उसे कहीं पर मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे। पीड़िता के अनुसार शिवराज उसे रोजाना धमकी देता है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।