Dadri News : वैष्णो देवी के दर्शन पर गए व्यक्ति के घर से लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नगदी चोरी

Apr 26, 2024 - 09:20
Dadri News :  वैष्णो देवी के दर्शन पर गए व्यक्ति के घर से लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नगदी चोरी
Symbolic image

Greater Noida News : थाना दादरी में एक व्यक्ति ने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने उसके घर के दरवाजे का कुंडा तोड़कर घर में प्रवेश किया तथा लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नगदी आदि चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Dadri News : 

 थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि विनोद कुमार सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम रूपवास नजदीक रेलवे लाइन ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह वैष्णो देवी दर्शन के लिए अपने परिवार सहित गए हुए थे। घर के चारों तरफ से ताले बंद थे। पीड़ित के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने रेलवे लाइन की तरफ से उनके घर का खुलने वाले दरवाजे की कुंडी तोड़ दी तथा घर में प्रवेश किया। बदमाशों ने घर में रखा हुआ सोने का कुंडल, मंगलसूत्र, चैन, दो अंगूठी, चांदी के पाजेब,पीतल के परात एवं 28 हजार रुपया नगद चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।