Dadri News : दो शातिर चोर गिरफ्तार, दर्जन भर मोबाइल फोन बरामद
Dadri News : थाना दादरी पुलिस ने चोरी की वारदात करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी के दो आईफोन सहित दर्जन भर मोबाइल फोन व चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।
Dadri News :
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना दादरी पुलिस ने बृहस्पतिवार की शाम को रूपवास गोल चक्कर के पास से निखिल शर्मा पुत्र राजेश शर्मा निवासी दौलत राम कॉलोनी कस्बा दादरी तथा आकाश पुत्र रमाशंकर लवानिया निवासी दौलत राम कॉलोनी कस्बा दादरी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर विभिन्न जगहों से चोरी किए हुए दो आईफोन सहित 12 मोबाइल फोन बरामद हुआ है। इनके पास पुलिस में घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ थाना दादरी में कई मुकदमे दर्ज हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने चोरी की कई वारदातें करनी स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में निखिल शर्मा पर पूर्व में सात तथा आकाश 7 मुकदमे पूर्व में दर्ज हैं।