Greater Noida News : बाइक सवार बदमाशों ने फर्नीचर व्यापारी से लूटी सोने की चेन, विरोध करने पर चलाई गोली

Aug 30, 2024 - 08:20
Greater Noida News : बाइक सवार बदमाशों ने फर्नीचर व्यापारी से लूटी सोने की चेन, विरोध करने पर चलाई गोली
Symbolic image

Greater Noida News : थाना बीटा- दो क्षेत्र से बाइक सवार बदमाशों ने फर्नीचर के कारोबार करने वाले युवक के गले से सोने की चेन लूट लिया। पीड़ित ने बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने जान से मारने की नीयत से उसपर गोली चलाई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Greater Noida News : 

  फर्नीचर का कारोबार करने वाले यश पंडित ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ बीटा-1 सेक्टर में रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह बृहस्पतिवार की शाम को स्कूटी से अपने बच्चों को ट्यूशन छोड़ने के बाद घर वापस जा रहे थे। जब वह बीटा- वन प्लाजा के पास पहुंचे तभी उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया। वह स्कूटी रोककर फोन पर बात करने लगे। इसी बीच बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञात बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन लूट लिया। उन्होंने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने उनके ऊपर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। थाना प्रभारी विद्युत गोयल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि जांच में फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है