Noida News : अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नोएडा विकास प्राधिकरण ने चलाया विशेष अभियान

Noida News : नोएडा के विभिन्न जगहों पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कल नोएडा विकास प्राधिकरण ने एक विशेष अभियान चलाया। इसके तहत सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसले सोसायटी के बाहर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण कर दुकानों का संचालन किया जा रहा था, जिसे बृहस्पतिवार को वर्क सर्किल-6 की टीम ने हटा दिया। दोपहर बाद तक सर्किल अधिकारी की अगुवाई में कार्रवाई जारी रही। इसमें चार जेसीबी, 50 से अधिक कर्मचारियों के साथ भारी पुलिस बल शामिल रहा।
Noida News :
नोएडा विकास प्राधिकरण के इस कार्रवाई के विरोध में कुछ लोगों ने अपना आक्रोश प्रकट किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल के आगे उनके एक न चली। प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार यहां पर स्थित विभिन्न सोसायटी के निवासियों की ओर से प्राधिकरण में अतिक्रमण को लेकर लगातार शिकायत की जा रही थी। आरोप है कि कि देर रात तक यहां पर दुकानों का संचालन होता है। इससे लोगों को काफी परेशानी होती है। अधिकारियों के अनुसार शिकायत के आधार पर प्राधिकरण की टीम बृहस्पतिवार को सोसाइटी के बाहर लग रहे अवैध बाजार को ध्वस्त करने पहुंची। इसमें अवैध रूप से बना ढाबा और करीब 50 से ज्यादा दुकानों को ध्वस्त किया गया। डंपर में रेहड़ी ठेली समेत सामान को रख कर जब्त किया। इसके बाद प्राधिकरण की टीम अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-1 सोसायटी पहुंची। यहां से भी कई दुकानों को हटाया। प्राधिकरण की तरफ से अतिक्रमणकर्ताओं को चेतावनी दी कि दोबारा यहां दुकानें लगाई तो एफआइआर दर्ज होगी। वर्क सर्किल छह के वरिष्ठ प्रबंधक केबी सिंह ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायत के बाद ये कार्रवाई की गई है। सर्किल में जितनी भी सोसायटी है सभी स्थानों पर इस तरह का अभियान लगातार चलाया जाएगा। इस मौके पर जितने भी जगह पर रैंप पर अवैध कब्जा मिला, उसे हटाया गया।