Noida News : विभिन्न जगहों से तीन दो पहिया वाहन चोरी

May 27, 2025 - 15:41
Noida News : विभिन्न जगहों से तीन दो पहिया वाहन चोरी
Google Image

Noida News : नोएडा के विभिन्न जगहों से अज्ञात बदमाशों ने तीन दुपहिया वाहन चोरी कर लिया है।

Thana Sector - 24 Noida News : थाना सेक्टर 24 क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि लक्की वर्मा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गाजियाबाद के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार वह अपने दोस्त से मिलने के लिए सेक्टर 12 में आए थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल सेक्टर 12 में खड़ी कर दी। वहां से अज्ञात बदमाशों उनकी बाइक चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बीती रात को अज्ञात बदमाशों ने श्रेया पुत्र संदीप की स्कूटी सेक्टर 53 से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि प्रीत की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Thana Phase 1 Noida News : थाना फेस -वन में रोहित यादव पुत्र सत्यव्रत यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह इंदिरापुरम के रहने वाले हैं। अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल सेक्टर 8 से चोरी कर ली है। थाना फेस- 1 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि पीड़ित के अनुसार वह उक्त कंपनी में कटिंग इंचार्ज के रूप में कार्यरत हैं। पीड़ित ने अपनी मोटरसाइकिल अपनी फैक्ट्री के बाहर खड़ी की थी। जब वह कंपनी से काम करके घर जाने लगे तो उन्होंने देखा कि उनकी बाइक चोरी हो गई है।