Dadri News : नोएडा में गुंडाराज: टोल मांगने पर मिलती है मौत की  धमकी, मुकदमा दर्ज

Nov 7, 2024 - 11:41
Dadri News : नोएडा में गुंडाराज: टोल मांगने पर मिलती है मौत की  धमकी, मुकदमा दर्ज
Google Image
Dadri News : थाना दादरी क्षेत्र में स्थित लोहारली टोल प्लाजा  के मैनेजर ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आधा दर्जन डंपर के चालक उनके टोल पर टोल टैक्स नहीं देते हैं।  उनसे जब टोल मांगा जाता है तो ये लोग वहां तैनात कर्मचारियों के ऊपर डंपर चढ़ाकर उनकी हत्या करने का प्रयास करते हैं। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Dadri News :
 थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि अरिजीत दास गुप्ता ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दादरी के कोट के पास स्थित टोल प्लाजा पर आए दिन कुछ कमर्शियल वाहन और डंपर आते हैं। यह लोग टोल अदा नहीं करते हैं। टोल मांगने पर ये लोग अपने वाहन को टोल के कर्मचारियों के ऊपर चढ़ाने का प्रयास करते हैं। टोल का बेरियर तोड़ देते हैं। पीड़ित के अनुसार 5 नवंबर को एक डंपर लेन नंबर- एक में आया। जब कर्मचारियों ने टोल के लिए कहा तो उसने कहा कि हम टोल नहीं देंगे। यह डंपर रवि तिल मढैया का है। पीड़ित के अनुसार डंपर चालक ने कहा कि हमारे मालिक ने कहा है कि अगर कोई टोल मांगे तो उसके ऊपर डंपर चढ़ा दो। डंपर चालक  डंपर लेकर लोहे के बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ा तो उसे रोकने का प्रयास किया गया। पीड़ित के अनुसार इसी बीच डंपर का मालिक वहां पर आ गया। उसने कहा कि मैनेजर के ऊपर डंपर चढ़ा दो। पीड़ित के अनुसार डंपर चालक ने उसके ऊपर डंपर चढाने का प्रयास किया। वह कूदकर भाग गए। उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित ने करीब आधा दर्जन वाहनों के नंबर पुलिस को देते हुए उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।