Dadri News : पूर्व ब्लाक प्रमुख के बेटे के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले शोशल मिडिया के माध्यम से दे रहे हैं धमकी

Jun 14, 2024 - 13:15
Dadri News : पूर्व ब्लाक प्रमुख के बेटे के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले शोशल मिडिया के माध्यम से दे रहे हैं धमकी
Google image

Dadri News : थाना दादरी में पूर्व ब्लाक प्रमुख ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके बेटे के ऊपर जानलेवा हमला करने के मामले में जेल में बंद लोगों का एक साथी सोशल मीडिया के माध्यम से उनके परिवार की हत्या देने करने की धमकी दे रहा है।

Dadri News : 

 थाना दादरी के प्रभारी ने सुजीत उपाध्याय ने बताया कि नरेंद्र सिंह पुत्र रामदल सिंह निवासी कठैहरा दादरी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी बेटे अविनाश पुत्र नरेंद्र सिंह के ऊपर बीते 15 मई को विकास तथा अरुण पुत्र वेदपाल ने जान से मारने की नीयत से गोली चलाई थी। उन्हें पांच गोली लगी थी। आरोपियी अविनाश को दादरी से एक स्विफ्ट कार में बैठाकर बंबावड़ गांव की तरफ ले गए थे। घायल अवस्था में अविनाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने विकास तथा अरुण को गिरफ्तार किया है। दोनों जेल में बंद है। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि नितिन पुत्र ब्रह्मपाल निवासी ग्राम चिटैहरा सोशल मीडिया के माध्यम से उनके परिवार के लोगों की हत्या करने की धमकी दे रहा है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 मालूम हो कि दादरी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र भाटी के बेटे को जमीनी विवाद में कुछ लोगों ने 15 मई को अपने साथ कार में बैठाया था, तथा उसको थाना बादलपुर क्षेत्र के गांव में ले जाकर गोली मार दी थी। इस बाबत पीड़ित नरेंद्र भाटी का कहना है कि नितिन से उनका जमीनी विवाद है। पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।