Noida News : निजी विश्वविद्यालय के छात्र की ई-मेल हैक कर  कॉलेज को भेजा गलत संदेश, मुकदमा दर्ज

Nov 7, 2024 - 11:54
Noida News : निजी विश्वविद्यालय के छात्र की ई-मेल हैक कर  कॉलेज को भेजा गलत संदेश, मुकदमा दर्ज
Symbolic Image
Noida News : थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के सेक्टर 125 में स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि  उसके साथ पढ़ने वाले एक छात्र ने  उसकी मेल आईडी को हैक करके विश्वविद्यालय के निदेशक को मेल भेज दिया।
Noida News :
पीड़ित के अनुसार मेल में लिखा गया है कि विश्वविद्यालय द्वारा उसको दोषी मानते हुए उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ की जाए। पीड़ित के अनुसार उसने ऐसी कोई मेल निदेशक को नहीं भेजा था। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसके साथ कदाचार और धोखाधड़ी कर उसे फंसाया जा रहा है। यह एक  आपराधिक साजिश है। उसने बताया कि उसने अपने संस्थान की निदेशक रेखा अग्रवाल से इसकी शिकायत की। उन्होंने भरोसा दिया कि इसे आंतरिक रूप से निपटाया जाएगा, लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला। पीड़ित के अनुसार उसे परीक्षा से अब रोका जा रहा है। थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि  छात्र ऋतिक त्यागी पुत्र पंकज की शिकायत पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने अपने साथी छात्र श्रेयांश सिंह के ऊपर आरोप लगाया है।