Dadri News : कार और ट्रक की भिड़ंत पांच छात्र घायल, एक छात्र की मौत

Sep 1, 2025 - 18:32
Dadri News : कार और ट्रक की भिड़ंत पांच छात्र घायल, एक छात्र की मौत
कार और ट्रक की भिड़ंत पांच छात्र घायल, एक छात्र की मौत

Dadri News : थाना दादरी क्षेत्र के रामपुर फतेहपुर गांव के पास आगे चल रहे एक ट्रक से एक कार में सवार पांच छात्रों की कार जा टकराई। इस घटना में सभी छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर एक छात्रा की मौत हो गई। सभी छात्र बेनेट यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं।

Police Station Dadri News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 1 सितंबर को दोपहर के समय थाना दादरी क्षेत्र के रामपुर फतेहपुर गांव के पास कार में सवार होकर जा रहे हैं बेनेट यूनिवर्सिटी के छात्र अन्वी पुत्री अमित जैन, युवराज सिंह, हर्ष, यश तथा इशिका की कार आगे चल रहे एक ट्रक से जा टकरा गई। इस घटना में पांचो छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए (सभी की उम्र 22 से 23 वर्ष के बीच)। उन्हें उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इशिका 22 वर्ष को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना दादरी पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अन्य घायल छात्रों का उपचार चल रहा है, दो की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है।