Dadri News : प्लाट बेचने के नाम पर बाप-बेटे ने 48 लाख ठगे
Dadri News : थाना दादरी में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्लाट बेचने के नाम पर एक परिवार के तीन लोगों ने उससे 48 लाख रुपए की ठगी कर ली।
Dadri News :
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि ओमवीर सिंह पुत्र जयकरण सिंह निवासी राम वाटिका कॉलोनी दादरी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पड़ोस में रहने वाले संजय कुमार उसके घर पर अपने बेटे के साथ आए। उन्होंने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति खराब है, वह अपने 80 गज और 60 गज के प्लाट को बेचना चाह रहे हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने 48 लाख में सौदा तय किया। आरोप है कि उन्होंने आरोपी को रकम दे दी, लेकिन बाद में अमानत में खयानत करके उसने प्लाट की रजिस्ट्री नहीं की। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार संजय कुमार शर्मा उसका बेटा अमन और उसकी पत्नी आदि ने धोखाधड़ी कर उसकी रकम हड़प ली। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।