Greater Noida News : विभिन्न जगहों पर लगे चार मोबाइल फोन के टावरों से कीमती उपकरण चोरी

Apr 26, 2024 - 09:10
Greater Noida News :  विभिन्न जगहों पर लगे चार मोबाइल फोन के टावरों से कीमती उपकरण चोरी
Symbolic image

Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र के दो जगह से अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल फोन के टावरों से कीमती उपकरण चोरी कर लिया।

Greater Noida News:

 थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि पुष्पेंद्र चौहान ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मोबाइल फोन टावर लगाने वाली कंपनी में काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार ईटैड़ा गांव में विजयपाल यादव के मकान के छत पर मोबाइल फोन का टावर लगा है। वहां से अज्ञात चोरों ने कीमती उपकरण आरआरयू और अन्य सहायक उपकरण चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में अज्ञात चोरों ने सेक्टर 1 स्थित स्टेलर जीवन सोसाइटी के सामने ग्रीन बेल्ट में लगे हुए मोबाइल फोन के टावर से कीमती उपकरण आरआरयू और अन्य सहायक उपकरण चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर 137 स्थित सुपरटेक सोसाइटी के सामने ग्रीन बेल्ट में लगे हुए मोबाइल फोन के टावर से अज्ञात बदमाशों ने कीमती उपकरण आरआरयू और अन्य सहायक उपकरण चोरी कर लिया है, जबकि सेक्टर 145 के ग्रीन बेल्ट में लगे मोबाइल फोन के टावर से अज्ञात बदमाशों ने कीमती उपकरण आरआरयू और अन्य सहायक उपकरण चोरी कर लिया है। थाना सेक्टर 142 के प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।