Noida News : बहन मायावती का स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर रहा विशेष फोकस: राजेंद्र सिंह सोलंकी

Apr 25, 2024 - 17:46
Noida News : बहन मायावती का स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर रहा विशेष फोकस: राजेंद्र सिंह सोलंकी

 बसपा प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त, सर्व समाज का मिला हुआ है समर्थन

Noida News : गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है। उनका कहना है कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यानि 24 अप्रैल तक उन्हें सर्व समाज का समर्थन प्राप्त हुआ है। शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण जहां-जहां वे गए मतदाताओं ने भव्य स्वागत कर उन्हें आश्वासन दिया है कि 26 अप्रैल को बसपा के पक्ष में भारी संख्या में मतदान कर उन्हें भारी मतों से विजय बनाने का काम करेंगे।

एक्स्पो न्यूज के साथ विशेष बातचीत में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि गौतमबुद्व नगर के पांचों विधानसभा नोएडा, दादरी, जेवर, खुर्जा व सिकंदराबाद में वर्तमान सांसद ने क्षेत्र में विकास ना करके क्षेत्रवासियों के साथ अन्याय किया है। गत चुनावी दौर में लोगों से झूठे आश्वासन कर सांसद ने लोगों के साथ ठगी की है, जिसे क्षेत्रवासी अब पहचान चुके हैं। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती के कार्यकाल में इस क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हुआ है। उन्होंने बताया कि सिकंदराबाद क्षेत्र के ककोड़ में उन्हें मुस्लिम समाज द्वारा गदा भेंटकर उन्हें पूर्ण समर्थन दिया गया है। उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल के जेवर विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क संपूर्ण समाज का सहयोग मिला। मेहंदीपुर व जेवर के मुस्लिम समाज के लोगो ने चांदी के मुकुट पहनाकर 26 अप्रैल बसपा के पक्ष में भारी संख्या में मतदान करने की बात कही। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को सिकंदराबाद में बहन मायावती की हुई चुनावी जनसभा ने चुनाव का पूरा रूख बसपा के पक्ष में कर दिया।

राजेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती ने अपने कार्यकाल में स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करते हुए नोएडा में कांशीराम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, डॉ भीमराव मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ( निका नाम अब बदल गया है) सहित अन्य सौगातें क्षेत्र की जनता को दी है। जिसका लाभ क्षेत्र की हजारों जनता को प्रतिदिन प्राप्त हो रहा है। वहीं बच्चों को शिक्षित करने के मकसद से बहन मायावती ने अपने कार्यकाल में पंचशील बालक इंटर कॉलेज, महामाया तकनीकी विश्व विद्यालय, महामाया बालिका इंटर कॉलेज के अलावा अन्य शैक्षणिक स्थापना कराकर क्षेत्र के लोगों को शिक्षित करने का कार्य किया। उन्होंने बताया कि भारत का पहला फार्मूला वन रेसिंग ट्रैक “बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट” आपके ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में ही स्थित है। यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से जनपद का नाम विश्व भर में रोशन होता है। यही नहीं उन्होंने गंगा एक्सप्रेस-वे, नोएडा एक्सप्रेस-वे व यमुना एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य भी कराया। किसानों की खेती के लिए बिना किसी शुल्क के बोरिंग की व्यवस्था। किसानों को ट्यूवेल लगाने के लिए कम कीमत पर बिजली के कनेक्शन दिए। किसानो की बिजली समस्या खत्म करने के लिए हर जिले में बिजली घर बनवाये जिससे किसानों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो। मायावती ने अपने शासन में गन्ने की कीमत 125 रुपए से बढ़ाकर 250 रुपए कर किसानों की आय दोगुनी करने का काम किया।