Noida News : पैकर एंड मूवर्स कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Noida News : सेक्टर-73 स्थित सेंट्रल अपार्टमेंट के रविकांत की करोड़ों रुपये की मशीन पैकर एंड मूवर्स वाला ले उड़ा है। आरोपित अतिरिक्त पैसे लेकर भी मशीन नहीं लौटा रहा है। पीड़ित ने फेस-वन थाने में विश्वासघात करने और साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ठगों की तलाश में जुटी है।
Noida News :
रविकांत ने बताया कि उन्होंने मई में सेक्टर-10 से अपने दोस्त के लिए कपूर बनाने की मशीन खरीदी थी। मशीन नोएडा सेक्टर-10 से बिहार के लखीसराय जानी थी। स्थानीय मनीष पैकर एंड मूवर्स नामक कंपनी से बुकिंग कराई थी। मशीन ले जाने वाला अतिरिक्त पैसों की मांग करने लगा। पीड़ित ने कुछ पैसे ऑनलाइन दे दिए लेकिन आरोपित उसके बाद भी अतिरिक्त पैसे की मांग पर अड़े रहा। पीड़ित ने ठगी की आशंका जताते हुए कंपनी मालिक और स्टाफ पर खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।