Noida News : पिता के साथ क्रिकेट अकेडमी जा रही युवती के साथ बाइक सवार ने की अश्लील हरकत

Sep 2, 2024 - 12:54
Noida News : पिता के साथ क्रिकेट अकेडमी जा रही युवती के साथ बाइक सवार ने की अश्लील हरकत
Symbolic image

Noida News : थाना बीटा- दो में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी बेटी को क्रिकेट अकेडमी में छोड़ने के लिए जा रहा था, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अज्ञात युवक आया तथा उसने उसकी बेटी को आपत्तिजनक ईशारे करना शुरू कर दिया। जब पीड़ित ने विरोध किया तो उसने धमकी दी कि वह उसकी बेटी को अगवा कर ले जाएगा।

Greater Noida News :

 थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि बीती रात को एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रविवार की शाम को वह अपनी बेटी को स्कूटी पर बैठकर क्रिकेट अकादमी छोड़ने के लिए जा रहे थे, तभी पी-3 गोल चक्कर के पास एक अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया। उसने उनकी बेटी से आपत्तिजना की ईशारे करने शुरू कर दिए। जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तो उसने उन्हें धमकी दी कि वह उनकी बेटी को उठाकर ले जाएगा। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पीड़ित ने हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान कहा कि इस घटना के बाद वह तथा उनके परिवार काफी डरा हुआ है। उन्होंने पुलिस से आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।