Ghaziabad News : स्क्रैप दिलवाने के नाम पर दो लोगों ने की 15 लाख रुपए की ठगी

Ghaziabad News : मुराद नगर के ब्रजविहार कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति से स्क्रैप दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी हो गई। पैसे वापस मांगने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित शमशुद्दीन ने बताया कि काफी समय पहले एक व्यक्ति से उनकी मुलाकात हुई। उसने बताया कि एक कंपनी का स्क्रैप बिक रहा है और उसमें काफी मोटा मुनाफा मिल सकता है। पीड़ित ने 15 लाख रुपये दे दिए। काफी समय बीतने के बाद भी जब स्क्रैप नहीं मिला तो वह उक्त स्थान पर पहुंचे, लेकिन वहां पर कुछ नहीं मिला। इसके बाद ही उन्हें अपने साथ ठगी का एहसास हुआ।
Police Station Murad Nagar Ghaziabad News : पीड़ित ने डीसीपी ग्रामीण को श्किायत दी। डीसीपी ग्रामीण ने मुरादनगर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं। डीसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकेश उर्फ मुखिया निवासी राधेश्याम विहार कॉलोनी, सलीम निवासी सक्को वाली कॉलोनी और आशीष निवासी मनुआ गढ़ पोस्ट साधुनगर जिला बलरामपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।