Ghaziabad News : 23 वीं मंजिल से गिरकर 60 वर्षीय महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Oct 27, 2025 - 23:29
Ghaziabad News : 23 वीं मंजिल से गिरकर 60 वर्षीय महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस
Symbolic Image

Ghaziabad News : जनपद गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 18 स्थित गीतांजली गार्डेनिया सोसायटी की 23वीं मंजिल से गिरकर सोमवार को निर्मला चौधरी (60) की मौत हो गई। वह रविवार को ही अपने पति सफीराम चौधरी के साथ सोसायटी में रहने वाली अपनी बेटी के घर आई थीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि निर्मला मूलरूप से अंबेडकर नगर जिले के ग्राम सम्मनपुर की रहने वाली थीं। लंबे समय से उनका दिल्ली के एम्स मे डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। रविवार को अंबेडकर नगर से वह बेटी-दामाद के घर रहने के लिए आई थीं क्योंकि इसी सप्ताह उन्हें डॉक्टर को दिखाना था।

सोमवार को वह पांचवीं मंजिल पर रह रही बेटी के फ्लैट से निकलीं और बिल्डिंग के सबसे ऊपर मंजिल पर चली गईं। कुछ देर बाद सोसायटी के गार्ड ने उनका शव नीचे पड़ा हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसीपी ने बताया कि परिजनों से हुई बातचीत में महिला के डिप्रेशन में होने की बात बताई है। कोई सुसाइड नोट फिलहाल नहीं मिला है। फ्लैट से निकलकर लिफ्ट से ऊपर जाने की सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी पुलिस को मिली है।