Ghaziabad News : विधवा महिला के साथ तमंचे के बल पर साहूकार ने किया बलात्कार

Ghaziabad News : थाना मुरादनगर में एक विधवा महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति से उसने ब्याज पर पैसा लिया । आरोपी ब्याज के पैसा लेने के बहाने उसके घर पर आया तथा उसने उसके साथ तमंचे के बल पर जबरन बलात्कार किया। विरोध करने पर उसने उसके बच्चों की हत्या करने की धमकी दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police station Muradnagar Ghaziabad News : गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड के मीडिया प्रभारी ने बताया कि मुरादनगर के एक कॉलोनी में रहने वाली 35 वर्षीय महिला ने सोमवार की रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पति की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। पिछले दिनों उसने अपने कॉलोनी में रहने वाले रिहान नामक व्यक्ति से अपने जेवरात गिरवी रखकर 50 हजार रुपए ब्याज पर लिया था।
महिला का आरोप है कि आरोपी 17 सितंबर को उसके घर पर आया तथा उसने उसके साथ जबरन बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि पीड़िता सोमवार को थाना मुरादनगर पहुंची तथा उसने आपबीती बताई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस महिला का डाक्टरी परीक्षण करवा रही है।