Ghaziabad News : महिला थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार

Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की महिला थाना पुलिस ने बीती रात को एक मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। इसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कूटी, एक टैबलेट, चोरी का मोबाइल फोन और अवैध हथियार बरामद किया है।
पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 22 सितंबर की देर रात को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की महिला थाना पुलिस लोहिया नगर के पास चैकिंग कर रही थी, तभी एक स्कूटी पर सवार होकर बदमाश आता हुआ दिखाई दिया।
पुलिस टीम ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो बदमाश रुकने की बजाय भागने लगा। जब पुलिस ने उसे घेर लिया तो उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली जितेंद्र पुत्र नंदकिशोर निवासी विजयनगर के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी, एक टैबलेट, एक मोबाइल फोन तथा देशी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ पूर्व में आठ मुकदमे दर्ज हैं।