Ghaziabad News : टास्क पूरा करने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने 53 लाख 34 हजार रुपए ठगा

Ghaziabad News : घर बैठे जॉब करने का झांसा देकर साइबर अपराधी में एक व्यक्ति को अपने जाल में फंसाया तथा टास्क पूरा कर मोटी रकम कमाने का झांसा देकर उससे लाखों रुपए की ठगी कर ली।
Cyber Crime Police Station Ghaziabad News : पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड के मीडिया प्रभारी ने बताया कि साइबर क्राइम थाने में राहुल कुमार निवासी विजयनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 2 फरवरी को उनके पास एक लिंक आया। लिंक पर क्लिक करने पर उधर से कहा गया कि अगर वह उनके साथ जुड़कर टेलीग्राम पर वीडियो लाइक कर टास्क पूरा करेंगे तो उन्हें काफी फायदा होगा। पीड़ित उनके झांसे में आ गया। वह उनके साथ जुड़ गया। आरोपियों ने उसे टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा। उसे टास्क दिया गया। शुरुआती दौर में उसे कुछ फायदा हुआ। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार धीरे-धीरे आरोपियों ने उनसे अपने विभिन्न खातों में 53 लाख 34 हजार 210 रूपए डलवा लिया। पीड़ित को एप पर उनकी रकम काफी बढ़ती हुई दिखाई दे रही थी। जब उन्होंने रकम निकालने के लिए कहा तो आरोपियों ने उन्हे ग्रुप से बाहर कर दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने बीती रात को घटना कि शिकायत साइबर क्राइम थाना पुलिस से की है।