Greater Noida News : चार झोला छाप डॉक्टरों की क्लीनिक सील, दो नर्सिंग होम को नोटिस

Oct 3, 2024 - 10:09
Greater Noida News  :  चार झोला छाप डॉक्टरों की क्लीनिक सील, दो नर्सिंग होम को नोटिस
Symbolic Image
Greater Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर के स्वास्थ्य विभाग ने बिसरख क्षेत्र में स्थित चार झोलाछाप डॉक्टरों को क्लिनिक को बुधवार को सील किया है। वहीं मानक पूरा नहीं करने पर दो निजी नर्सिंग होम को नोटिस जारी किया गया है।
Greater Noida News :
 जनपद गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि डिप्टी सीएमओ डॉक्टर जयेश लाल के नेतृत्व में एक टीम बनाकर झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि बिसरख के बिहारी मार्केट में बंगाली क्लिनिक, जलपुरा  गांव में स्थित संजीव शर्मा की क्लीनिक, शिवम हेल्थ केयर और एमनाबाद गांव में स्थित साइन क्लीनिक पर छापा मारा गया। यहां पर झोलाछाप डॉक्टर मरीज का इलाज करते हुए मिले। जांच के समय झोलाछाप अनुमति के दस्तावेज नहीं दिखा पाए। आरोपियों ने मेडिकल की पढ़ाई भी नहीं की थी। बिसरख के झोलाछाप क्लीनिक पर दसवीं पास व्यक्ति मरीजों का इलाज करने के लिए बैठा मिला। उन्होंने बताया कि चारों क्लिनिक सील कर दी गई है। इन क्लीनिक को पुलिस की अभिरक्षा में भी दिया गया है, ताकि सील तोड़कर वहां दोबारा इलाज नहीं शुरू हो पाए। उन्होंने कहा कि मानक पूरे नहीं करने पर दो नर्सिंग होम के संचालकों को नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब मांगा गया है।