Greater Noida News : सीआईएसएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

Greater Noida News : थाना जारचा क्षेत्र के एनटीपीसी प्लांट के अंदर ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ के जवान ने अपनी सरकारी राइफल से गले में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि जवान ने पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या किया है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि दीपांकर बाहरा (28 वर्ष)मूल निवासी असम एनटीपीसी टाउनशिप में परिवार के साथ रहते थे। वह सीआईएसएफ में सिपाही के पद पर तैनात थे। वह सोमवार को घर से दोपहर दो बजे के करीब एनटीपीसी प्लांट में ड्यूटी पर गए थे।
सोमवार को उनकी प्लांट के रेलवे यार्ड के गेट नंबर तीन के पास तैनाती थी। उनके अनुसार, ढाई बजे उसने ड्यूटी प्वाइंट के बाथरूम में अपने को अंदर से बंद कर लिया और सरकारी रायफल से गले से सटाकर गोली मारकर आत्महत्या कर लिया।
Police Station Jarcha Greater Noida News : गोली की आवाज सुनकर अन्य साथी मौके पर पहुंचे तो वहां का मंजर देख उनके होश उड़ गये। उन्होंने इस घटना की जानकारी अधिकारियों व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर उसे अपने कब्जे में ले लिया। फिर पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वह परिवार के साथ एनटीपीसी टाऊनशिप में रहता था। उसके परिवार में पत्नी व एक बच्चा है।
जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी में पिछले एक सप्ताह से विवाद चल रहा था। सुबह के समय भी खाने को लेकर विवाद हुआ था। अंत में गृह कलेश से तंग आकर उसने सरकारी राइफल से गले में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।