Noida News : ईएसआईसी अस्पताल में मरीज खरीदकर पीते हैं पानी : शरद चन्द्र जैन
ईएसआईसी अस्पताल में हाॅस्पिटल डिवलपमेंट कमेटी की हुई बैठक, समस्याओं पर चर्चा
Noida News : सेक्टर-24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल में उपचार कराने पहुंचे श्रमिकों को हो रही परेशानियों से निजात दिलाने के मकसद से हाॅस्पिटल डिवलपमेंट कमेटी की बैठक हुई।
एसआईसी अस्पताल में डायरेक्टर (मेडीकल) डा. संगीता माथुर की अध्यक्षता में हुई कमेटी की बैठक में डाक्टरों की उपस्थिति में एनईए के कोषाध्यक्ष एवं ईएसआईसी कमेटी-एनईए के चेयरमैन शरद चन्द्र जैन ने अवगत कराया कि वर्तमान में डाक्टरों द्वारा दी जा रही सेवाएं सराहनीय है। वहीं डाक्टरों, नर्सों तथा दवा वितरण खिड़कियों की कमी होने के कारण श्रमिकों तथा उनके आश्रितों को सरकारी सुविधा का पूर्णतः लाभ नहीं मिल पा रहा है। दवा लेने के लिए मरीजों को घंटों लाईनों में खड़ा होना पड़ता है। आपातकालीन स्थिति में श्रमिकों तथा उनके आश्रितों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम के पैनल के अन्र्तगत आने वाले अस्पतालों में ईलाज किये जाने पर समय से भुगतान नहीं किया जाता है। अस्पताल में मरीजों को अल्ट्रसाउंड, आपरेशन कराने के लिए लंबा समय दिया जाता है। जिसके कारण मरीज को मजबूरन प्राईवेट अस्पताल में ईलाज करवाना पड़ता है। अस्पताल में लगे वाटर कूलर खराब है। मरीजों को पानी बाहर से पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है।
समस्याएं सुनने के बाद डा. संगीता माथुर एवं डा. सोना वेदी ने कहा कि श्रमिकों एवं उनके आश्रितों को बेहतर चिकित्सा के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। दवाई लेने एवं डाक्टरांे से चिकित्सा परामर्श के लिए टोकन मशीन लगा दी गई है शीघ्र ही टोकन सिस्टम लागू किया जाएगा। अस्पताल में मरीजों के अल्ट्रासाउंड, आपरेशन आदि करने के लिए सिस्टम को ठीक कर दिया गया है ताकि समय से अल्ट्रासाउंड व आपरेशन किया जा सके। आपातकाल में श्रमिक द्वारा अपना या अपने आश्रितों का ईलाज प्राईवेट अस्पताल में किये जाने पर ईलाज में खर्च की गई धनराशि त्रुटियां होने के कारण श्रमिक के खाते में ट्रांसफर होने में देरी होती है। फेस-2 में डिस्पेंसरी खोलने के लिए जगह मुहैया कराने के लिए जिलाधिकारी के साथ मीटिंग हो चुकी है। बैठक के दौरान एनईए के कोषाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन, सचिव विरेन्द्र नरूला, दिनेश अग्रवाल, कुलबीर विर्क तथा ईएसआईसी अस्पताल के अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।