Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में व्यापारियों ने पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के साईट-4 में बीते दिनों हथियारों के बल पर कलेक्शन एजेंट की मिली भगत से हुई 9 लाख की लूट का खुलासा करने पर व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों का आभार व्यक्त उन्हें एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया।
साईट-4 ग्रेटर नोएडा में हुई लूट का सफल अनावरण करने पर साईट 4 के व्यापारियों ने पुलिस कर्मियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीसीपी जोन-3 साद मियां खां व एसीपी-1 सुशील कुमार उपस्थित रहे। व्यापारियों ने लूट का खुलासा करने वाली सभी पुलिस कर्मियों की टीम का फूल माला, शाल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। सम्मान पाने वाली टीम में स्वाट टीम प्रभारी यतेन्द्र कुमार, मुनेन्द्र सिंह निरीक्षक बीटा 2, एसओ ईकोटेक-वन अनुज कुमार, ऐचर चौकी प्रभारी सोहनवीर सिंह, एसआई जितेंद्र बालियान, उत्तम कुमार, अरुण आजाद, संदीप मलिक, संजीव कुमार, विनय कुमार, प्रवीण मलिक, सुनील कुमार, अमित प्रधान, अमित शर्मा, पुनीत कुमार, अमित कुमार, आदित्य, अविनाश कुमार, पंकज कुमार, विकास गंगवार सहित अन्य शामिल रहें। इस दौरान व्यापारी नेता मनोज गर्ग, बजरंग गोयल, मुकुल गोयल, अरुण गुप्ता, रविदत्त शर्मा, विशाल जैन, राजेश ढिंगरा, विनोद गोयल, ओमप्रकाश अग्रवाल, रवि गर्ग, शिव कुमार शर्मा, रामवतार गुप्ता, भरत गोयल, सुरेश गर्ग, संजीव मांगलिक, रवींद्र गर्ग, अतुल जैन, मुदित ढिंगरा, धोलाराम, डीके गर्ग, पवन शर्मा, मुकेश गोयल, मोहित भाटी, मनु जिंदल, अजय मित्तल, मनीष मित्तल, अमित गर्ग, अभिषेक मित्तल, मनोज कुमार, नरेंद्र नागर, विकास गर्ग, शैलेंद्र सिंघल, कमल गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।